RSS शताब्दी उत्सव में निकला भव्य पथ संचलन
singroli,  grand procession, RSS centenary celebrations

सिंगरौली जिले के मोरवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया......इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए...... और लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया......

  मोरवा के सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुए...... इस पथ संचलन में नगर संघचालक योगेंद्र बहादुर सिंह, सामाजिक समरता प्रमुख कृष्ण कुमार जायसवाल और जिले के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे......पथ  संचलन थाना रोड,  सर्किट हाउस रोड, गायत्री मंदिर रोड और एलआईजी चौक से होकर मुख्य बाजार होते हुए.....वापस  शिशु मंदिर पर समाप्त हुआ......कार्यक्रम में संघ कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्ण गणवेश में हिस्सा लिया और विभिन्न जगहों पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया......इस आयोजन का उद्देश्य संघ की शताब्दी वर्ष को यादगार बनाना...... और सामाजिक एकता एवं जागरूकता को बढ़ावा देना बताया गया......

Dakhal News 16 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.