सिवनी हवाला कांड: गिरफ्तार डीएसपी सहित 10 पुलिसकर्मी दो दिनों की पुलिस रिमांड पर
seoni,  Hawala Scandal,10 policemen
सिवनी । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में हुए चर्चित हवाला कांड में गिरफ्तार डीएसपी पूजा पांडे सहित कुल 10 पुलिस कर्मचारियों को बुधवार को जिला न्यायालय सिवनी के समक्ष पेश किया गया, जहां सभी को 17 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में लिया गया है। वहीं एक आरोपित की तलाश पुलिस कर रही है।
 
गौरतलब है कि बीते दिवस 8 अक्टूबर की रात लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में हुए हवाला कांड में डीएसीपी पूजा पांडे व बंडोल थाना प्रभारी अर्पित भैरम सहित कुल 11 आरोपितों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 310(2) डकैती, 126(2) ग़लत तरीके से रोकना, 140(3) अपहरण और 61(2) आपराधिक षड्यंत्र के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जहां पुलिस ने 10 आरोपितों में डीएसपी पूजा पांडे, एसआई अर्पित भैरम, आरक्षक योगेंद्र चौरसिया, नीरज राजपूत और आरक्षक जगदीश यादव, केदार बघेल, माखन इनवाती, सुभाष सदाफल, रविंद्र उईके, चालक रितेश को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपित आरक्षक राजेश जंघेला की गिरफ्तारी होना बाकी है। गिरफ्तार किए गए सभी 10 आरोपितों को बुधवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 02 दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Dakhal News 15 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.