
Dakhal News

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर..... ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में धमाकेदार शुरुआत की है..... शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहली ही सीरीज़ जीतकर..... अपने इरादे साफ कर दिए हैं.....इस जीत से भारत की पोजीशन टेबल में भले ना बदली हो.....लेकिन टीम के प्वाइंट्स में बढ़ोतरी हुई है.....जिससे आने वाले मुकाबलों में फायदा मिलेगा..... भारत के गेंदबाजों ने जहां शानदार प्रदर्शन किया है ..... वहीं बल्लेबाजों ने भी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.....यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चौथा सीजन है......इस बार टीम इंडिया का लक्ष्य साफ है...... टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचना...... वहीं मौजूदा पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर कायम है......जबकि भारत मजबूती से दूसरे नंबर पर है......और उसके अंक लगातार बढ़ रहे हैं......वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में नई ऊर्जा दी है.....और फैंस को उम्मीद है..... कि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार.....ICC टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करेगी.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |