Patrakar Priyanshi Chaturvedi
सिंगरौली जिले के वार्ड क्रमांक 36 में जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए.....पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने NTPC विंध्यनगर के पास बने खतरनाक गड्ढे को अपने निजी खर्चे..... और वार्ड वासियों के सहयोग से भरवाया.....महीनों से प्रशासन और NTPC की लापरवाही के चलते हादसों का खतरा बना हुआ था.....पार्षद के इस कदम की पूरे जिले में सराहना हो रही है.....
सिंगरौली जिले के नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए .....एक अनोखी मिसाल कायम की है .....थाना विंध्यनगर और NTPC कॉलोनी गेट के पास बने..... पुल पर लंबे समय से एक गहरा गड्ढा लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ था.....इस समस्या को लेकर पार्षद ने NTPC प्रबंधन से कई बार शिकायत की .......लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई....... हालात इतने खराब थे कि रोजाना स्कूली बच्चे, मजदूर और राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे थे.......आखिर कार पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने बिना प्रशासन की सहायता के अपने निजी खर्चे .......और स्थानीय लोगों के सहयोग से इस गड्ढे को भरवाया.......इस कदम से लोगों को बड़ी राहत मिली है....... और पूरे क्षेत्र में पार्षद के इस मानवीय प्रयास की प्रशंसा हो रही .......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |