दही और चावल का कमाल
bhopal, The wonders ,curd and rice

सोचिए अगर आपके खाने का तरीका ही आपकी सेहत बदल दे तो आजकल बहुत से लोग विटामिन बी12 और विटामिन डी की कमीफैटी लिवर और पेट की परेशानियों से जूझ रहे हैं और इसके पीछे सीधे-सीधे आपका खानपान जिम्मेदार है लेकिन सिर्फ क्या खायाकितनी मात्रा में खायाये नहीं बल्कि कैसे खायाकिस तरीके से खायाये भी उतना ही मायने रखता है दही और चावलये तो आम तौर पर पेट के लिए अच्छे माने जाते हैंलेकिन अगर इन्हें फर्मेंट किया जाएरातभर रखा जाएतो इनके अंदर के गुड बैक्टीरिया की संख्या बढ़ जाती है और आपका शरीर विटामिन बी12 की कमी को भी खुद पूरा करने लगता है और ये आसान भी हैघर में हीमिट्टी के बर्तन में :  पहले पके हुए चावल लें उसमें थोड़ा पानी डालें और रातभर के लिए ढक कर रख दें अगले दिन इसमें ब्लैंड किया हुआ दही डालेंलंबा कटा प्याजहरी मिर्च और थोड़ा हरा धनिया :  फिर एक पैन में घी गर्म करेंजीराहींगसूखी लाल मिर्चकरी पत्ताकटी हरी मिर्च और छोटा प्याज डाल कर हल्का भून लेंऔर इस तड़के को दही-चावल में मिलाएंऊपर से काला नमक छिड़क दें :  बस आपका हेल्दी और टेस्टी फर्मेंटेड दही-चावल तैयार है सोचिएएक ही डिश में पेट की सेहतविटामिन बी12 की कमी की पूर्ति और स्वाद का आनंदसब एक साथ :  ऐसे छोटे-छोटे बदलाव आपके खाने में बड़ा फर्क ला सकते हैं

Dakhal News 11 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.