GST बचत उत्सव में पहुंचे लाल सिंह आर्य
bhopal, Lal Singh Arya, GST savings festival

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ......GST बचत उत्सव में भाग लेने ग्वालियर पहुंचे.....  जहा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए.... बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार 22 सितंबर से 12 और 28 प्रतिशत GST स्लैब को खत्म कर दिया गया है ......और 5 से 18 प्रतिशत के नए स्लैब लागू किए गए हैं......  

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के तहत देशभर में GST दरों में बड़ा बदलाव लागू किया गया है.....इसी को लेकर भाजपा  प्रदेश भर में GST बचत उत्सव  मना रही है.....इसी क्रम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ग्वालियर पहुंचे...... उन्होंने कहा  कि अब 12 और 28 प्रतिशत वाले स्लैब खत्म होकर 5 से 18 प्रतिशत की नई दरें लागू की गई है.....जिससे गरीब, किसान, महिलाएं और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी.....उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर जोर दिया है.....स्वदेशी वैक्सीन बनाकर भारत ने करोड़ों लोगों की जान बचाई है ..... डिजिटल इंडिया और योग के माध्यम से देश ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है..... तेजस और ब्रह्मोस जैसी मिसाइल भारत की स्वदेशी ताकत का प्रमाण हैं..... आर्य ने कहा कि यह कदम ना  केवल आर्थिक सुधार है..... बल्कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा परिवर्तन भी है.....

Dakhal News 11 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.