हाईकोर्ट ने शाहरुख खान-गौरी को भेजा समन
 
								
								
दिल्ली उच्च न्यायालय ने समीर वानखेड़े की मानहानि याचिका पर सुनवाई करते हुए.......  शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को समन जारी किया है.......यह मामला NCB मुंबई के पूर्व ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मानहानि मुकदमे से जुड़ा है.......वानखेड़े का आरोप है कि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड....... जिसका निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने किया है.......सीरीज में  उनके खिलाफ आपत्तिजनक और..... उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला चित्रण किया गया है.......अदालत ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को सात दिनों के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है....... और वानखेड़े को याचिका की एक कॉपी समिट कराने के निर्देश भी दिए हैं....... इस मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर को होगी...... याचिका में वानखेड़े ने मानहानि के एवज में 2 करोड़ रुपये हर्जाने  की मांग की है...... जिसे उन्होंने कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान करने का अनुरोध किया है...... .इस मामले ने बॉलीवुड और OTT जगत में हलचल मचा दी है...... और सभी की नजरें अब 30 अक्टूबर  को होने वाली की सुनवाई पर टिकी हैं......