Dakhal News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई.....कैबिनेट बैठक में लगभग 24 हजार 634 करोड़ रुपये की लागत से चार मल्टी-ट्रैकिंग रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिली है.....इसमें मध्यप्रदेश की इटारसी-भोपाल-बीना चौथी लाइन भी शामिल है.....पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा इन परियोजनाओं से प्रदेश की रेल कनेक्टिविटी और विकास को नई रफ्तार मिलेगी.....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने लगभग 24 हजार 634 करोड़ रुपये की लागत से चार बड़ी मल्टी-ट्रैकिंग रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है.....इनमें मध्यप्रदेश की इटारसी-भोपाल-बीना चौथी लाइन और वडोदरा-रतलाम तीसरी व चौथी लाइन शामिल हैं..... इन परियोजनाओं का उद्देश्य रेल लाइनों की क्षमता बढ़ाना है ..... भीड़भाड़ कम करना और माल व यात्री परिवहन को सुगम बनाना है.....पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि यह परियोजना प्रदेश की औद्योगिक और आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभाएगी.....और नई लाइन से मालगाड़ियों की गति बढ़ेगी..... जिससे ट्रेनों की समय पालन क्षमता सुधरेगी और यात्रियों को अधिक सुगम यात्रा सुविधा मिलेगी.....यह निर्णय मध्यप्रदेश को देश के प्रमुख रेल नेटवर्क से और मजबूती से जोड़ने वाला साबित होगा, जिससे विकास की नई राह खुलेगी.....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |