 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								सोशल मीडिया स्टार और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर चर्चा में हैं ..... लेकिन इस बार वजह न कोई विवाद है, न कोई नया शो .... इस बार उनकी चर्चाओं का कारण बना है उनकी एक मुलाकात ... दरअसल एल्विश हाल ही में वृंदावन पहुंचे जहां उन्होंने पूज्य प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया .... और उनके सामने एक बड़ा वादा किया ... क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं ... आपको बता दे की वृंदावन के आश्रम में एल्विश यादव ने संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की ... मुलाकात के दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है... इस दौरान एल्विश विनम्रता से महाराज के सामने बैठकर उनकी बातें सुनते नजर आए ... उन्होंने संत से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा.... जिस पर महाराज ने बड़ी सहजता से कहा... अब शरीर कितना भी संभाल लो जाना तो सबको ही है ... उनकी इस बात पर एल्विश भावुक हो गए और बोले कि वो अपने जीवन में संतों के मार्गदर्शन पर चलना चाहते हैं....प्रेमानंद जी महाराज ने एल्विश को एक जरूरी बात भी समझाई ... उन्होंने कहा अगर आप हाथ में शराब लेकर वीडियो बनाओगे ... तो लाखों लोग तुमसे वही सीखेंगे .. लेकिन अगर तुम भक्ति करोगे तो वही लोग राधा नाम जपना शुरू करेंगे ... इस पर एल्विश ने कहा कि वह अब से अपनी छवि और कर्म दोनों पर ध्यान देंगे .... ताकि उनके प्रशंसक सही दिशा में प्रेरित हों ...
 
							
							
							
							Dakhal News
 9 October 2025
								9 October 2025
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |