 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								ग्वालियर में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं......इसका एक और सनसनीखेज मामला सामने आ गया है......जहां मामूली सड़क विवाद के बाद बाइक सवार बदमाशों ने ......एक स्कूली छात्र के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी...... फायरिंग कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है......जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है......
 
  ग्वालियर शहर के माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा गुड़ी नाके पर.......स्कूली छात्र मिथुन गुर्जर की बाइक कार के गेट से टकरा गई.......जिसके बाद कार सवारों और छात्र के बीच कहासुनी हो गई.......और विवाद के बाद कार सवार युवक वहां से चले गए.......लेकिन कुछ देर बाद सोनू धानुक और नंदू रजक नामक दोनों युवक बाइक पर लौटे....... और  छात्र के घर पर फायरिंग कर दी.......गोली चलने से घर में अफरा-तफरी मच गई....... परिजनों ने हमलावरों का पीछा भी किया....... लेकिन वो  फरार हो गए....... पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है....... और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी हैं.......और  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है.......
 
							
							
							
							Dakhal News
 6 October 2025
								6 October 2025
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |