जमीन विवाद में युवक ने उठाया दर्दनाक कदम
amarpatan,   young man, painful step

अमरपाटन में जमीन विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया……जहा इंसाफ ना मिलने से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली……इस घटना से  गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर…… नेशनल हाईवे नंबर 30 को जाम कर दिया……जाम की सूचना मिलते ही मौके पर SDOP और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे…… और समझाइश के बाद परिजन माने……इस दौरान पुलिस ने आरोपी पर FIR  दर्ज कर कब्जा हटवाया……तब जाकर जाम खुल सका।


  मैहर जिले के अमरपाटन में जमीन विवाद के चलते एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली……घटना के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा…… और उन्होंने मृतक का शव सड़क पर रखकर…… नेशनल हाईवे नंबर 30, ग्राम कंचनपुर मोड़ के पास चक्का जाम कर दिया……करीब तीन घंटे तक हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा……परिजनों का आरोप था कि उनकी जमीन को फर्जी तरीके से दूसरे पक्ष को बेचा गया है ……और लगातार दबाव बनाया जा रहा था……इस मामले में कोर्ट से स्टे ऑर्डर भी मिल चुका था……बावजूद इसके जब दूसरे पक्ष ने निर्माण कार्य शुरू किया……और विवाद बढ़ा तो मृतक ने आत्महत्या कर ली……गुस्साए परिजन आरोपी पर कार्रवाई और जमीन से कब्जा हटाने की मांग कर रहे थे……मौके पर SDOP  ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी विजय परस्ते, तहसीलदार आरडी साकेत और भारी पुलिस बल पहुंचा……लंबे समय तक समझाइश और बातचीत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर  FIR  दर्ज की और कब्जा हटवाने की कार्रवाई भी की……इसके बाद परिजन शांत हुए और शव को घर ले गए……हालांकि इस दौरान शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आईं जब परिजन शव को कंधे पर डालकर एक किलोमीटर तक पैदल ले जाते दिखाई दिए……
 

Dakhal News 2 October 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.