भारत vs पाकिस्तान, फाइनल का रोमांच
dubai, India vs Pakistan, thrill of the final
 
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज  इतिहास रचने वाला है : क्योंकि आज है एशिया कप 2025 का फाइनल : भारत बनाम पाकिस्तान : और सबसे खास बात : एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब दोनों टीमें सीधे फाइनल में आमने-सामने होंगी :  टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है :  ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-4 तक : एक भी मैच में हार नहीं : पलड़ा भारी और आत्मविश्वास उच्चतम स्तर पर :  वहीं पाकिस्तान को भी ध्यान देना होगा : ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारत ने उन्हें मात दी थी :  यानी खिताबी मुकाबले में मनोवैज्ञानिक बढ़त भी टीम इंडिया के साथ है : अगर इतिहास देखें तो एशिया कप में अब तक भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड काफी करीब है : कुल 24 मैचों में भारत ने 12 मैच जीते, पाकिस्तान ने 10, और 2 मैच ड्रॉ रहे : टी20 इंटरनेशनल में भारत का दबदबा और भी ज़्यादा है : 15 मैचों में से पाकिस्तान सिर्फ 3 जीत पाया : एशिया कप की ट्रॉफी की बात करें तो भारत ने अब तक 8 बार इसे अपने नाम किया है : 7 बार वनडे फॉर्मेट में और 1 बार टी20 फॉर्मेट में : अब नजरें 9वीं बार जीत पर टिक गई हैं : वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार ट्रॉफी उठाई है :  आखिरी बार 2012 में : तो तैयार हो जाइए आज के रोमांच के लिए : जब एशिया कप की ट्रॉफी के लिए भारत पाकिस्तान भिड़ेंगे : लेकिन याद रखिए : भारत मजबूत है, आत्मविश्वासी है, और पूरी तैयारी के साथ मैदान पर है, जबकि पाकिस्तान डरता हुआ नजर आ रहा है 
 
Dakhal News 28 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.