रोमांचक और थ्रिलर से भरा मुकबला
 
								
								
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए.......एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण के आखिरी मुकाबले ने क्रिकेट फैंस को रोमांचक थ्रिलर का तोहफा दिया है .......भारत और श्रीलंका दोनों ने 20 ओवर में 202-202 रन बनाए....... और मैच टाई हो गया.......जिसका फैसला सुपर ओवर से हुआ.......जहां भारत ने बाजी मार ली.......अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए.......श्रीलंका के 2 बल्लेबाजों को आउट कर दिया....... और सिर्फ 2 रन ही दिए.......भारत को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे.......जिसे भारतीय  कप्तान ने 1 ही बॉल में  हासिल कर लिया.......मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए......अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर 61 रन की आतिशी पारी खेली......जबकि तिलक वर्मा 49 रन पर नाबाद रहे......संजू सैमसन ने 39 और अक्षर पटेल ने नाबाद 21 रन जोड़कर...... भारत का स्कोर 202 तक पहुँचाया......श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने शानदार 107 रन ठोके और कुसल परेरा ने 58 रन की पारी खेली......दोनों की 127 रन की साझेदारी ने मैच को सुपर ओवर तक खींचा..... सुपर ओवर के हाई-वोल्टेज ड्रामे में भारत ने जीत दर्ज की..... टीम इंडिया पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है ......जहां उसका मुकाबला 28 सितंबर को पाकिस्तान से होगा......