सहायक सचिव पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज
haeda, Assistant Secretary ,booked for molestation

हरदा के रहटगांव से एक गंभीर मामला सामने आया है.... जहाँ ग्राम पंचायत भटगांव के सहायक सचिव भूर्मल सोलंकी के खिलाफ ....  छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है,....

 
 बता दे की थाना रहटगांव में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार  ...... फरियादी ने बताया कि 9 से 18 सितंबर 2025 के बीच आरोपी भूर्मल सोलंकी लगातार उसका पीछा करता रहा और उसके साथ छेड़छाड़ की .... और विरोध करने पर आरोपी ने  गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी ....  पुलिस ने आरोपी भूर्मल सोलंकी निवासी सुहागपुर के खिलाफ  ...... अपराध क्रमांक 283/2025 धारा 78, 296 और 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..... और मामले की गहराई से छानबीन उपनिरीक्षक मनोज दुबे कर रहे हैं ...

Dakhal News 26 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.