108 एम्बुलेंस चालक की अमानवीय हरकत
chatarpur, Inhuman act , 108 ambulance driver

प्रदेश की 108 एम्बुलेंस जो जीवनदायिनी कहलाती है.....लेकिन उसके चालक की अमानवीयता से एक मासूम बच्चे की जान चली गई......छतरपुर के बक्सवाहा के एक बच्चे को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दमोह रेफर किया गया था......लेकिन एंबुलेंस चालक ने परिजनों और मरीज को बीच रास्ते में सड़क किनारे उतार दिया.....जिसके कारण 5 साल के मासूम को  इलाज नहीं मिल पाया..... और उसकी मौत हो गई.... इस घटना ने 108 जीवन रक्षक सेवा के दावों की सच्चाई को उजागर किया है ......

 छतरपुर के बकस्वाहा में 108 एंबुलेंस चालक की अमानवीय हरकत से पांच वर्षीय मासूम शिवम अहिरवार की दर्दनाक मौत हो गई..... कुसमाड़ गांव के शिवम अहिरवार को   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा से दमोह रेफर किया गया था.....लेकिन बकस्वाहा से 7 किलोमीटर दूर जुझारपुरा गांव पहुंचते..... ही 108 एंबुलेंस चालक ने परिजनों और बच्चे को सड़क किनारे उतार दिया ..... और खुद गाड़ी लेकर दमोह की ओर चला गया.....  लाचार परिवार अपने बीमार बच्चे को लेकर पैदल ही गांव लौट आए ..... जहां शिवम की हालत और बिगड़ गई और..... उसे दोबारा अस्पताल लाने पर भी उसकी जान नहीं बच पाई..... परिजनों ने तहसीलदार को आवेदन देकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ..... इस पूरे प्रकरण पर बकस्वाहा के प्रभारी बीएमओ डॉ. रविराज ने कहा कि अगर चालक ने  वास्तव में मरीज को बीच रास्ते में उतारा है..... तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.....

Dakhal News 26 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.