Dakhal News
एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.....एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ उसके दूर के रिश्ते के भाई ने घिनौना अपराध किया है .....आरोपी ने घूमने के बहाने जंगल ले जाकर उसने जबरदस्ती दुष्कर्म किया और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा.....परेशान किशोरी ने परिजनों संग थाने में शिकायत दर्ज की है ..... पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
ग्वालियर के चीनोर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी.....जो होस्टल में रहकर पढ़ाई करती है.....उसके साथ उसके रिश्तेदार पवन कुशवाह ने घिनौना अपराध किया है .....पवन ने प्यार और शादी का झांसा देकर किशोरी को फंसलाने की कोशिश की .....लेकिन किशोरी मना करने पर 2023 और 2024 में दो बार उसके साथ दुष्कर्म किया.....अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा.....परेशान किशोरी ने हिम्मत जुटाकर ये सब अपने माता -पिता को बताया और थाने में शिकायत दर्ज की.....पुलिस ने तुरंत पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.....और 24 घंटे के भीतर पवन को चक किशनपुर से गिरफ्तार कर लिया ..... पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजदिया है .....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |