बैडमिंटन खेलते समय व्यापारी को हार्टअटैक
chatarpur, Businessman suffers heart attack,playing badminton
स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए लोग अक्सर व्यायाम करते हैं......और कई लोग खेलों में भी हिस्सा लेते हैं......जैसे क्रिकेट, टेबल टेनिस और बैडमिंटन...... बैडमिंटन को हृदय को मजबूत बनाने वाला खेल माना जाता है......लेकिन अगर  बैडमिंटन खेलते - खेलते ही किसी की मोत हो जाये तो हैं......ऐसा ही एक मामला छतरपुर से सामने आया है......जहाँ एक व्यापारी की सुबह बैडमिंटन खेलते समय अचानक हार्ट अटैक आ गया ......
 
छतरपुर में 53 वर्षीय  व्यापारी भोले साहू की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई......व्यापारी रोजाना की तरह सुबह अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेलने गया था  ......जहाँ  एक गेम पूरा होते ही कुर्सी पर बैठकर जैसे ही उसने पानी पिया ......तभी उनकी सांसें उखड़ने लगीं और वो  अचेत होकर नीचे गिर पड़ा  ...... मौके पर मौजूद दोस्तों ने फौरन सीपीआर देकर ...... उसे होश में लाने की कोशिश की और वाहन बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया ......लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद व्यापारी को मृत घोषित कर दिया ...... 
बाईट- 
Dakhal News 24 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.