आग लगने से तीन दुकानें जली
agarmalwa, Three shops , gutted in the fire

आगरमालवा । मध्‍य प्रदेश के आगरमालवा जिला मुख्यालय स्थित नई सब्जी मंडी में सोमवार देर रात एक टेलरिंग की दुकान में भीषण आग लग गई जिसने आसपास की दो दुकानों को और अपनी चपेट में लिया। इस दुर्घटना में लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी पता नही चल पाया है परन्तु प्रारंभिक तौर पर शार्ट शर्किट से आग लगने की संभवना जताई जा रही है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार टेलरिंग दुकान का मालिक बीती रात करीब 12 बजे दुकान का कार्य निपटाकर तथा साफ सफाई करने के बाद घर चला गया था। इसके कुछ देर बाद ही दुकान में आग लगने की घटना सामने आई। आग इतनी भयावह थी कि टेलरिंग की दुकान में रखी मशीने, काउंटर, कपड़े व अन्य सामान जनकर पूरी तरह स्वाहा हो गया।

 

आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास की दो दुकानों को उसने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से इन दुकानदारों को भी काफी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

 

Dakhal News 23 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.