 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								सोचिए : आप करोड़ों की कमाई कर रहे हैं : इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम कमा रहे हैं : लेकिन फिर भी अपने पैशन और सपनों के लिए सब कुछ छोड़ दें : बहुत मुश्किल है न ऐसा करना : पर ऐसा किया है इंग्लैंड की तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस ने : 15 साल का शानदार क्रिकेट करियर, 35 इंटरनेशनल मैच, 33 विकेट, घरेलू टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन : लेकिन अब वह क्रिकेट को अलविदा कहकर वकील बनने जा रही हैं :: सोचिए : जहाँ हर खिलाड़ी करोड़ों में खेलता है, वहीं फ्रेया ने पैसा, शोहरत को पीछे छोड़कर एक नया रास्ता चुना है : उनका कहना है : मैं अपने क्रिकेट सफर को मजबूती के साथ खत्म कर रही हूँ और अब अपने नए पेशे में पूरी ताकत से आगे बढ़ूँगी : यह कहानी सिर्फ क्रिकेट नहीं : बल्कि सपनों के लिए साहस और जुनून का परिचय है : फ्रेया डेविस अब करोड़ों की चमक छोड़, कोर्ट रूम में नई उड़ान भरने जा रही हैं।
 
							
							
							
							Dakhal News
 23 September 2025
								23 September 2025
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |