Dakhal News
गौशालाओं की अव्यवस्थाओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा....और कहा की अगर गौशाला की हालत नहीं सुधरी तो हिंदू समाज धरने पर उतरेगा ......
भांडेर में गौशालाओं की बदहाल स्थिति को लेकर विश्व हिंदू परिषद सक्रिय हो गई है......VHP कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने तहसीलदार सुनील भदौरिया को ज्ञापन सौंपते हुए......कहा कि गौशालाओं में भूसा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए...... परिषद ने अपने ज्ञापन में मांग की कि गोशालाओं की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत कर्मचारियों से हटाकर...... तहसील के शासकीय कर्मचारियों को सौंपी जाए......ताकि पारदर्शी प्रबंधन हो सके......साथ ही गोचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने और प्रत्येक सप्ताह एसडीएम स्तर से निरीक्षण कराने पर जोर दिया गया......परिषद का कहना है कि शासन से मिलने वाले फंड की नियमित समीक्षा और उसके वास्तविक खर्च की जांच जरूरी है...... ताकि गौ माता की सुरक्षा और सुविधा प्रभावित न हो...... परिषद पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है ...... कि यदि एक माह के भीतर ठोस कदम नहीं उठाए गए......तो हिंदू समाज धरने पर मजबूर होगा......फिलहाल तहसीलदार सुनील भदौरिया ने आश्वासन दिया है...... कि मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी......
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |