पति ने ही दोस्त के साथ मिलकर रची थी खतरनाक साजिश
khandwa,  husband, along with his friend

खंडवा में हुई महिला की हत्या का चौंकाने वाला सच सामने आया है : शुरू में मामला लूट और झगड़े का बताया गया जा रहा : लेकिन पुलिस जांच ने सारे राज खोल दिए : महिला का कातिल कोई बदमाश नहीं बल्कि उसका अपना पति निकला : पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए अपने ही दोस्त को 50 हजार की सुपारी दी थी : हत्या वजह भी चौंकाने वाली है : पत्नी पति की अय्याशी का विरोध करती थी इसी से नाराज पति ने पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली

 
खंडवा में रविवार देर रात हुई महिला की हत्या ने सबको दहला दिया :  डिगरीस गांव की संतोषबाई उर्फ पप्पी की हत्या पर पति महेंद्र ने कहानी गढ़ी कि बदमाशों ने पत्नी को चाकू मार दिया :  लेकिन पुलिस जांच में सच सामने आया— हत्या का मास्टरमाइंड खुद मृतक का पति महेंद्र था : महेंद्र ने गांव के दोस्त हेमंत को 50 हजार की सुपारी दी : हेमंत ने दो और साथियों को 20-20 हजार में शामिल किया :  योजना के मुताबिक, पति ने पेट दर्द का बहाना बनाकर पत्नी को घर से निकाला और गांव से दो किलोमीटर दूर वारदात को अंजाम दिलवाया : असल वजह थी महेंद्र की अय्याशी : पत्नी विरोध करती थी, यहां तक कि सबके सामने उसे पीट देती थी :  इसी से नाराज पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी पति और तीनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Dakhal News 23 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.