हिमाचल के मंत्री फिर से बने दूल्हा
shimla, Himachal minister, groom again

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को दूसरी शादी कर ली है : विक्रमादित्य सिंह ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. अमृत कौर के साथ विवाह किया है : ये शादी चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित गुरुद्वारे में बेहद सादगी और निजी माहौल में सम्पन्न हुई : परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदार ही इसमें शामिल रहे : शादी के बाद शिमला में रिसेप्शन रखा गया जो उनके आवास होली लॉज में हुआ : बता दें कि यह मंत्री विक्रमादित्य सिंह की दूसरी शादी है : इससे पहले उन्होंने 2019 में राजस्थान की आमेट रियासत से आने वाली सुदर्शना चूंडावत से विवाह किया था : लेकिन मनमुटाव के कारण हाल ही में दोनों का तलाक हो गया था :  अमृत कौर और विक्रमादित्य सिंह की जान-पहचान करीब 8-9 साल पुरानी है : चंडीगढ़ आते-जाते उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई और अब ये रिश्ता विवाह में बदल गया है : विक्रमादित्य सिंह, हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह और उनकी दूसरी पत्नी प्रतिभा सिंह के बेटे हैं : अभी वह शिमला ग्रामीण से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री हैं : लोकसभा चुनाव 2024 में भी विक्रमादित्य सुर्खियों में रहे थे, जब मंडी सीट से उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत के सामने हार का सामना करना पड़ा : अब विक्रमादित्य सिंह की इस शादी ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों के केंद्र में ला दिया है

Dakhal News 22 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.