 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								दुबई में एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला....... जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की....... लेकिन खेल के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है....... इस वीडियो में देखा जा सकता है....... कि मैच खत्म होते ही भारतीय टीम सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर जाती है....... लेकिन कोच गौतम गंभीर उन्हें वापस मैदान पर बुलाते हैं.......और केवल अंपायरों से हाथ मिलाने के लिए कहते हैं.......भारतीय टीम ने इस बार भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया......नजरअंदाज करने का ये सिलसिला मुकाबले में टॉस से ही शुरू हो गया था.......जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली से हाथ नहीं मिलाया था....... वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है....... कि गंभीर अपने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम से बाहर बुलाकर अंपायरों के साथ सम्मान दिखाने के लिए कहा....... लेकिन पाकिस्तान टीम को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया.......इस घटना ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है.......और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.......
 
							
							
							
							Dakhal News
 22 September 2025
								22 September 2025
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |