उज्जैन में मालगाड़ी में लोड सेना के ट्रक में लगी आग
bhopal, Army truck loaded, Ujjain
भोपाल । मध्य प्रदेश के उज्जैन में रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास रविवार सुबह सेना की स्पेशल मालगाड़ी में लोड ट्रक में अचानक आग लग गई। मालगाड़ी से अचानक धुआं उठता देख फौरन उज्जैन स्टेशन पर रोकी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे की टीम ने फौरन मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फिलहाल मालगाड़ी को उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित खड़ा किया गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
 
 
जानकारी के अनुसार, सेना की विशेष मालगाड़ी भोपाल से जोधपुर जा रही थी। इसमें सेना के जवान और आर्मी के करीब एक दर्जन लोडेड ट्रकों में सामान ले जाया जा रहा था। मालगाड़ी रविवार सुबह करीब 9.30 बजे उज्जैन यार्ड के पास पहुंची थी। बताया जा रहा है कि सेना की गाड़ियों को कवर करने के लिए डाला गया कपड़ा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया, जिससे आग लग गई। उज्जैन यार्ड के पास सेना के जवानों ने धुआं उठता देख उज्जैन स्टेशन प्रबंधन को अलर्ट किया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ और रेलवे कर्मचारियों ने आग बुझाना शुरू किया। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।


आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि भोपाल से जोधपुर जा रही सेना की स्पेशल मालगाड़ी में लोड ट्रक में संभावित तकनीकी त्रुटि के कारण आग लगी थी। आग से दो नंबर लाइन की ओएसी टूट गई। हालांकि जानमाल का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।


पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि उज्जैन रेलवे यार्ड में ऊपरी विद्युत लाइन से टकराने पर मालगाड़ी पर कवर कपड़े में आग लगी। धुआं उठता देख तुरंत सूचना दी गई और आग पर काबू पा लिया गया। मालगाड़ी की ऊंचाई कम करने के बाद उसे आगे रवाना कर दिया गया है। घटना के समय प्लेटफॉर्म पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं खड़ी थी। मालगाड़ी में सेना की फोर-व्हीलर गाड़ियां और अन्य सामान लदा हुआ था।

 

Dakhal News 21 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.