गरबा में गैर हिंदुओं के एंट्री पर रोक
khandwa, Entry of non-Hindus, banned in Garba
नवरात्रि का पर्व नज़दीक आते ही पूरे देश में तैयारियों का माहौल है..... लेकिन इस बार खंडवा में नवरात्रि को लेकर बड़े नियम तय किए गए हैं  .  .....हिंदू संगठनों ने साफ कर दिया है..... कि गरबे में ना  फिल्मी गाने बजेंगे और ना ही फैशन शो जैसी  तड़क-भड़क दिखेगी .....महिलाओं को पारंपरिक कपड़ो  में ही आने की सलाह दी गई है..... इतना ही नहीं गरबे में  गैर हिंदुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है .....प्रशासन ने आयोजकों को सुरक्षा और नियमों के तहत गरबा का आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं .....

  नवरात्रि का पर्व शुरू होने में कुछ ही दिन बचे है..... लेकिन इस बीच खंडवा में गरबा आयोजकों और हिंदू संगठनों ने साफ कर दिया है..... कि इस बार गरबा सिर्फ और सिर्फ आस्था और संस्कृति रूप से होगा  .....जिसमे फिल्मी गानों और आधुनिक दिखावे  पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.....युवाओं की राय भी यही है कि गरबा तभी सार्थक है..... जब  गरबा  माता रानी के सामने श्रद्धा और भक्ति भाव से किया जाए.....यही वजह है कि डीजे और फिल्मी गीतों पर इस बार पाबंदी होगी.....बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच ने आयोजकों को चेतावनी तक दी है..... कि अगर कहीं फिल्मी धुनें बजीं तो अंजाम बुरा होगा .....इस बार  महिलाओं के पहनावे को लेकर भी सख्ती बरती जाएगी.....महिला शक्ति संगठन की मनीषा ने साफ कहा है की गरबा माता की आराधना है..... फैशन शो नहीं.....महिलाएं पारंपरिक और शालीन कपड़ो  में ही गरबे में शामिल होंगी.....खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया है कि सभी आयोजकों को सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है..... इतना ही नहीं गरबे में गैर हिंदुओं की एंट्री पर भी रोक रहेगी.....क्योंकि संगठनों का आरोप है कि कई बार गलत इरादों से लोग आयोजन में पहुंचते हैं..... कुल मिलाकर इस बार खंडवा का गरबा पूरी तरह भक्ति, परंपरा और मर्यादा में सराबोर रहेगा....
 
 
 
 
 
 
Dakhal News 21 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.