123 करोड़ की सड़क परियोजना में लापरवाही
khandwa, Negligence in road project ,worth Rs 123 crore

ओंकारेश्वर जाने वाले फोरलेन मार्ग पर स्थित ...... ग्राम पंचायत कोठी की पुलिया अब खूनी पुलिया के नाम से जानी जाने लगी है ....  करोड़ों की लागत से बन रही सड़क पर खतरनाक मोड़ .... स्थानीय लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है ...  लेकिन सरकार और प्रशासन इस गंभीर मसले को नजरअंदाज कर रहे हैं ...

  बता दे की 123 करोड़ की लागत से बन रहा ... ..  मोरटक्का-ओंकारेश्वर फोरलेन मार्ग का काम धीमी गति से चल रहा है ...  स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्य की जानकारी नहीं दी जा रही  .... और ग्रामीणों की शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है .... कोठी ग्राम पंचायत की खतरनाक पुलिया को सुधारने की मांग लंबे समय से हो रही है . ..  जिसे लेकर खंडवा जनसुनवाई में भी आवेदन दिया गया था  .......  लेकिन अब तक सिर्फ खानापूर्ति ही हुई है ...  और आगे काम धीमी गति से की जा रही है  ...... खाना पूर्ति के पूर्व सरपंच रोशन सिंह और ग्रामीणों का कहना है कि .....अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई ..... तो यह आंदोलन बड़े स्तर पर उग्र रूप ले सकता है ....मामले को लेकर क्षेत्र के सांसद और विधायक भी चुप्पी साधे बैठे हैं ..... बिना गुणवत्ता के करोड रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहे हैं.....

Dakhal News 20 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.