 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का जलवा हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ग्रुप स्टेज के तीनों मैचों में एकतरफा जीत हासिल की और सुपर-4 में एंट्री भी बेहद धमाकेदार अंदाज़ में की : अबू धाबी के मैदान पर ओमान के खिलाफ खेले गए आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव देखने को मिला : ओपनिंग जोड़ी रही अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की, उसके बाद नंबर-3 पर उतरे संजू सैमसन : इसके बाद हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव तक को बल्लेबाजी का मौका मिला : दिलचस्प बात ये रही कि भारत के 8 विकेट गिर चुके थे : डगआउट में कप्तान सूर्या पूरी तरह तैयार बैठे थे : लेकिन वह बल्लेबाजी करने उतरे ही नहीं : मैच के बाद जब उनसे इस पर सवाल पूछा गया तो सूर्या ने हंसते हुए जवाब दिया : अगले मैच से कोशिश करूंगा कि 11वें नंबर तक इंतज़ार न करना पड़े : उधर, ओमान की टीम ने भी इस मैच में गजब का प्रदर्शन किया : उनकी तरफ से आमिर कलीम ने 46 गेंदों पर ताबड़तोड़ 64 रन बनाए और हमाद मिर्ज़ा ने 33 गेंदों में शानदार 51 रनों की पारी खेली : उनकी बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाज़ों को काफी मेहनत कराई : एक तरफ टीम इंडिया का लगातार शानदार प्रदर्शन, दूसरी तरफ ओमान की जुझारू बल्लेबाजी और फिर कप्तान सूर्या का मजाकिया अंदाज़ : इन सबने मिलकर इस मुकाबले को यादगार बना दिया
 
							
							
							
							Dakhal News
 20 September 2025
								20 September 2025
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |