हाथी पर माता दुर्गा का दिव्य आगमन
bhopal, Divine arrival , Goddess Durga on an elephant

शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत हो रही है , 22 सितंबर से : इस पावन पर्व में भक्त अपनी श्रद्धा से माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करते हैं : व्रत, भजन, कीर्तन और आराधना  : हर कार्य से माता प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि लाती हैं : इस साल नवरात्रि की शुरुआत सोमवार से हो रही है : देवी पुराण के अनुसार जब नवरात्रि सोमवार या रविवार को शुरू होती है, तो माता हाथी पर सवार होकर आती हैं : हाथी पर माता का आगमन शुभ संकेत है : अच्छी वर्षा, राजनीतिक स्थिरता और लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव इसके प्रभाव में आते हैं : नवरात्रि का समापन होगा 1 अक्टूबर 2025 को, जो बुधवार का दिन है : और इस दिन भी माता की सवारी हाथी ही होगी : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हाथी पर माता का आना और जाना दोनों ही सकारात्मक परिवर्तन और समृद्धि का प्रतीक है : तो इस नवरात्रि में हाथी पर सवार माता दुर्गा का स्वागत करें : विश्व और हमारे जीवन में अच्छे बदलाव की शुरुआत इसी पावन अवसर से होती है : भक्ति और श्रद्धा के साथ इस नवरात्रि को मनाएं और सुख-शांति का अनुभव करें 

Dakhal News 20 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.