डांसिंग कॉप पर युवती ने लगाए आरोप
इंदौर के चर्चित ट्रैफिक हवलदार रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं.....लेकिन इस बार उनकी चर्चा होने की वजह उनका डांस नहीं है.....बल्कि वजह है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो.....जिसमे राधिका नामक लड़की ने उन पर दोस्ती के लिए दबाव बनाने और होटल में बुलाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं..... इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही डांसिंग कॉप रंजीत को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा .....लेकिन अब खुद रंजीत सिंह ने सामने आकर इन सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है.....और इसे प्रसिद्धि पाने का एक हथकंडा बताया है.....हवलदार ने साफ कहा कि उनकी इज्जत और पेशेवर छवि को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.....और यह मामला केवल सोशल मीडिया ड्रामा का हिस्सा है.....लेकिन इस विवाद ने सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा पैदा कर दी है.....और लोग लगातार इस पर अपनी राय दे रहे हैं.....