ई-रिक्शा चोरी केस में पुलिस को मिली सफलता
new delhi, Police got success ,e-rickshaw theft case

 ई-रिक्शा चोरी के मामलों में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है… पुलिस ने  मुठभेड़ में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है…… मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए..... जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है…… पुलिस ने आरोपियों के पास से सात ई-रिक्शा, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं……
 
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की  रामगढ़ थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी के मामलों में बड़ी  सफलता हासिल की है……पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो चोरों नीरज और रितिक को पकड़ा है……दोनों आरोपियों को गोली लगने से चोटें आईं है ……जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है……पुलिस ने आरोपियों के पास से सात ई-रिक्शा बरामद किए हैं……जिनमें पाँच लोडर और दो सवारी रिक्शा शामिल हैं……इनमें से छह रिक्शा चोरी के थे…… जबकि एक वाहन चोरी की वारदात में इस्तेमाल हुआ था…… इसके अलावा आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे और कारतूस भी मिले हैं……शहर के एसपी  रविशंकर प्रसाद ने बताया की 16 सितंबर को आमिर और राहिल ने रिक्शा चोरी होने का केस दर्ज कराया था…… जिसमे इन आरोपियों के नाम सामने आय थे ……इसके आलावा 25 अगस्त को बृजराज का ई-रिक्शा भी चोरी हुआ था……जिसकी जांच में भी इनके ही नाम सामने आये थे ……इन मामलों में करवाई करते हुए  मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बाइपास रोड से फैक्ट्री एरिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर दबिश दी……खुद को घिरता देख दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी…… जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हुए और उन्हे मौके से गिरफ्तार  किया गया है……

Dakhal News 18 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.