उरी हमले की 9वीं बरसी पर शहीदों को नमन
आज 18 सितंबर है…और आज ही के दिन 9 साल पहले जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में हुए ……आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था……सुबह 5:30 बजे जब हमारे भारतीय सेना के जवान अपने तंबुओं में सो रहे थे……तभी 4 आतंकियों ने कायराना तरीके से हमला कर दिया था …… आतंकियों ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा ग्रेनेड फेंकेथे …… और एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू की थी ……जिससे देखते ही देखते कैंप में आग लग गई ……और हालात बेकाबू हो गए……इस हमले में भारत के 18 वीर सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी……जबकि 30 से ज्यादा जवान घायल हुए थे …… यह हमला भारतीय सेना पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक था…… जिसमें हमें अपूरणीय क्षति हुई थी…… लेकिन भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए…… चारों आतंकियों को ढेर कर दिया था …… इसके बाद सिर्फ 11 दिन में भारतीय सेना ने ऐसा जवाब दिया था की …… जिसने पूरी दुनिया को संदेश दिया की …… हमारी सीमा में घुसने वाले को बक्शा नहीं जायेगा …… 29 सितंबर को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पार कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी …… जिसमें कई आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया था …… उरी हमला और उसके बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक ना केवल भारत की ताकत बल्कि हमारे सैनिकों के अटूट साहस और संकल्प का प्रतीक है…… आज उरी हमले की 9वीं बरसी पर देश उन 18 अमर शहीदों को नमन कर रहा है…… जो उरी अटैक में शहीद हुए थे ……