रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में हंगामें के दौरान कुलगुरु और कुलसचिव को सुरक्षित बाहर निकाला गया
jabalpur,   Rani Durgavati University,   evacuated safely

जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में मंगलवार को नौवें दिन भी शैक्षणेत्तर कर्मचारियों की हड़ताल में उग्र प्रदर्शन हुआ। विश्वविद्यालय खुलते ही कर्मचारियाें की गतिविधियां तेज हो गई। इस दौरान एकत्र हुए कर्मचारियों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने अचानक आडिट विभाग में घुसकर नारेबाजी शुरू कर दी। उस समय वहां पर कुलगुरु प्रो.राजेश वर्मा और कुलसचिव बैठक कर रहे थे। उत्तेजक नारेबाजी एवं आक्रोश के चलते माहौल बिगड़ता देख कुछ कर्मचारियों ने आगे आकर कुलगुरु एवं कुल सचिव दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इनको बाहर निकालने के बाद भी कर्मचारियों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। आक्रोशित कर्मचारी कुलगुरु कार्यालय तक पीछे-पीछे नारेबाजी करते पहुंच गए। इस दौरान कई कर्मचारी अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दिए। इस संपूर्ण घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लगातार जारी हड़ताल से विश्वविद्यालय का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को भी बाहरी जिलों से आए कई छात्र-छात्राओं को कामकाज ठप होने के चलते वापस लौटना पड़ा। शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का आरोप है कि श्रमसाध्य भत्ता केवल कर्मचारियों के एक वर्ग को दिया जा रहा है,जबकि अन्य कर्मचारियों को इससे वंचित रखा गया है। इसे लेकर लगातार विरोध जताया जा रहा है। संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक कर्मचारियों और पेंशनर्स की जायज मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

 

 

 

Dakhal News 16 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.