Patrakar Priyanshi Chaturvedi
दतिया में मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया......जहा पति और पत्नी के बीच कहासुनी के बाद गुस्से में पति ने पत्नी पर फावड़े से हमला कर उसकी जान ले ली..... और मौके से फरार हो गया.....लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए...... कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया....
दतिया जिले के कुरथरा गांव में रहने वाली शांति देवी अपने घर के बाहर कपड़े धो रही थी......तभी वहां उनके पति मेहरबान कुशवाहा पहुंचा......जहा किसी मामूली बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई......देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर मेहरबान ने पास में रखा फावड़ा उठा लिया ...... और शांति देवी पर वार कर दिया......लगातार हुए हमलों से शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई......घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए...... और आरोपी वहां से भाग निकला......सूचना मिलते ही बड़ौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची...... और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया...... वहीं ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपी मेहरबान कुशवाहा को गांव के बाहर खेत से गिरफ्तार कर लिया है......फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |