
Dakhal News

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के नर्मदा नदी में डूबने की घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं....वहां कल हुए दुखद हादसे के बाद आज फिर एक बड़ा हादसा होते होते टला है ....लेकिन मां नर्मदा के पवित्र तट पर लगातार हो रही डूबने की घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं....
बता दे की कल की घटना के बाद आज एक और बड़ा हादसा टल गया .... जब SDRF के जवानों की सतर्कता से ..... एक युवक की जान बचाई जा सकी..... इंदौर के 17 वर्षीय तरुण को समय रहते नर्मदा नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया .... जबकि सागर जिले के कनेरा गांव का 17 वर्षीय महेंद्र पटेल अब भी लापता है .... रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF के जवान..... दीपक चौहान और संदीप सेन की भूमिका सराहनीय रही .... उनकी तत्परता और बहादुरी के चलते एक बड़ी जनहानि होने से बच गई ......... मां नर्मदा के पवित्र तट पर लगातार हो रही ... डूबने की घटना ने सभी आमनागरिकों की परेशानी बढ़ा दी है .... बता दे की बीते तीन महीनों में लगभग 24 लोग डूब चुके हैं..... और संगम घाट पर यह चौथी घटना है..... कल भी मोनी बाबा आश्रम मारकंडे घाट पर दो युवकों को नाविकों ने बचाया था....... लेकिन ऐसी घटनाएं यह संकेत देती हैं कि ... ओंकारेश्वर जैसे तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है.......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |