फसल खराबी को लेकर किसानों का हल्ला बोल
harda, Farmers protest  , crop failure

खबर हरदा से जहां किसान मोर्चा के बैनर तले हजारों किसान अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे....किसानो से ज्ञापन लेने  ADM  मौके पर पहुंचे .... लेकिन किसान जिला कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपने पर अड़े रहे .... और कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए......  


 लगभग 20 मिनट बाद कलेक्टर सिद्धार्थ जैन खुद ऑफिस से बाहर आकर किसानों से मिले .... जिस दौरान किसानों ने “रघुपति राघव राजा राम” का भजन गाते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया .... कलेक्टर ने किसानों की मांगों को सुनकर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया.... किसान संजय बिजगावने ने बताया कि अधिक वर्षा के कारण  सोयाबीन और मक्का की फसल पूरी तरह खराब हो गई है......  जिसका किसानों को तत्काल मुआवजा मिलना चाहिए .... वहीं किसान शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि मोरंड-गंजाल डेम परियोजना वर्ष 1972 से प्रस्तावित है ,..... जिसे 2017 में मंजूरी भी मिल चुकी .... लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ......  किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही परियोजना पर काम शुरू नहीं हुआ तो.......  आने वाले चुनाव में वे सरकार बदलने से पीछे नहीं हटेंगे .....

 

Dakhal News 14 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.