प्रदेश को मिला नया जनसंपर्क आयुक्त
bhopal, new public ,relations commissioner

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हाल ही में किए गए......  प्रशासनिक फेरबदल में 2010 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार सक्सेना को.... जबलपुर कलेक्टर के पद से आयुक्त जनसंपर्क भोपाल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है......  गुरुवार को दीपक सक्सेना ने मुख्यमंत्री से समत्व भवन में सौजन्य भेंट कर जनसंपर्क संचालनालय में कार्यभार ग्रहण किया.... जबलपुर में 2024 से अपने कार्यकाल के दौरान दीपक सक्सेना ने शिक्षा, खाद्य वितरण, और राजस्व जैसे क्षेत्रों में पारदर्शिता लाते हुए कई उल्लेखनीय कदम उठाए ......  जिनमें निजी स्कूलों की मनमानी रोकना, फर्टिलाइजर वितरण के लिए टोकन प्रणाली लागू करना .... और धान खरीदी और वेयरहाउस घोटालों पर सख्त कार्रवाई भी शामिल हैं .... इन प्रयासों से प्रशासनिक कामकाज में सुधार हुआ और आम नागरिकों को राहत मिली....  उनकी खाद्य वितरण प्रणाली को मुख्यमंत्री ने अन्य कलेक्टरों के लिए अनुकरणीय बताया... जनसंपर्क आयुक्त के रूप में सक्सेना सरकार और जनता के बीच संवाद का सेतु मजबूत करने के लिए........  अपनी जन-केंद्रित सोच के साथ कार्य करेंगे ...... 

Dakhal News 11 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.