
Dakhal News

एशिया कप में टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ से हुए है.......दुबई में खेले गए अपने पहले ही मुकाबले में भारत ने UAE को करारी शिकस्त दी है ....... और वो भी इतनी जोरदार कि मुकाबला सिर्फ 27 गेंदों में खत्म हो गया.......कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.......और भारतीय गेंदबाजों ने इसे पूरी तरह सही साबित कर दिया.......कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए.......और वही कुलदीप का साथ देते हुए शिवम दुबे ने भी 3 विकेट लिए.......जिससे UAE की पूरी पारी ही सिर्फ 57 रन में सिमट गई ....... जिसके बाद भारत की बैटिंग आई....... तो भारतीय ओपनर्स ने तूफानी शुरुआत करते हुए....... अभिषेक ने 30 रन और शुभमन गिल ने 20 रन बनाकर महज़ 4.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया....... भारत ने 9 विकेट से ये मैच जीतकर एशिया कप में अपना पहला ही कदम बड़ी मज़बूती से रखा है....... अब हर क्रिकेट प्रेमी की निगाहें 14 सितंबर को होने वाले महामुकाबले पर हैं.......जिसमे भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे .......
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |