Patrakar Priyanshi Chaturvedi
13 सितंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत के प्रचार के लिए खातेगांव न्यायालय से एक प्रचार वाहन रवाना किया गया.... द्वितीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश विवेक शिवहरे ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई .... उन्होंने बताया कि लोक अदालत में आपसी सहमति से मामलों का समाधान किया जाता है.....
खातेगांव न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए ..... आयोजित कार्यक्रम में द्वितीय जिला अपर सत्र न्यायाधीश विवेक शिवहरे ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया .... उन्होंने बताया कि 13 सितंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत में लोग अपने लंबित प्रकरणों को आपसी सहमति से सुलझा सकते हैं...... जिससे दोनों पक्षों को लाभ होता है और त्वरित न्याय मिलता है...... इस अवसर पर प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सीता कनोजे, अन्य न्यायिक अधिकारी, अभिभाषक संघ के पदाधिकारी, अधिवक्ता, पैरालीगल वालेंटियर्स और न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे .... शिवहरे ने लोगों से अपील की है कि वे लोक अदालत में भाग लेकर अपने प्रकरणों का त्वरित निराकरण करवाएं ....
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |