
Dakhal News

ग्वालियर शहर के सिरोल इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है....... जहाँ एक विवाहित महिला को उसका ही पति एआई से जनरेट की गई अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा है........ महिला ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया की ..... उसका पति अरविंद परिहार उसे बदनाम करने के लिए उसके नजदीकी रिश्तेदारों को अश्लील कंटेंट भेज रहा है.......
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने अरविंद परिहार से दो साल पहले आर्य समाज मंदिर में शादी की थी...... बाद में पता चला कि अरविंद पहले से शादीशुदा है और पूजा परिहार नाम की महिला के साथ रह रहा है .... और उसका एक बेटा भी है....... पति के इस धोखे और अफेयर से आहत होकर महिला ने उससे अलग होने का फैसला किया और सिरोल थाने में शिकायत की...... जिसके बाद गुस्से में आ कर अरविंद ने पत्नी को वाहन से टक्कर मार दी....... और इस हमले के बाद उसे जेल जाना पड़ा...... अब जेल से छूटने के बाद अरविंद ने AI का दुरुपयोग करते हुए...... पीड़िता के रिश्तेदारों की फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो बना कर उसे वायरल करने की धमकी दी ..... और पीड़िता पर केस में समझौते का दबाव बना रहा है ... जिसकी शिकायत अब पीड़िता ने पुलिस में की है...... और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |