Dakhal News
जबलपुर । सोशल मीडिया पर एक विधायक का तलवार से केक काटने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जबलपुर की बरगी विधानसभा के भाजपा विधायक नीरज सिंह दिखाई दे रहे हैं जो कि अपने समर्थकों के साथ तलवार से केक काट रहे हैं। जन्मदिन समारोह में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक नारेबाजी करते हुए उन्हें बधाई दे रहे थे। यह वीडियो कुछ भाजपा के नेताओं ने भी शेयर किया है। वीडियो में नीरज सिंह न केवल म्यान से तलवार निकालते और हवा में लहराते दिख रहे हैं, बल्कि उसी तलवार से केक काटते भी नजर आ रहे हैं।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बुधवार काे भाजपा तिलवारा मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने स्वयं सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह वीडियो फेसबुक,व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया। अब इस वीडियो को लेकर जबलपुर की राजनीति में हलचल मच गई है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूजर्स इसे परंपरागत या रॉयल स्टाइल मानकर समर्थन कर रहे हैं,जबकि कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।
आम नागरिकों का कहना है कि जब छोटे-छोटे मामलों में आम लोगों पर कार्रवाई की जाती है तो जनप्रतिनिधियों को भी नियमों का पालन करना चाहिए। दूसरी ओर विधायक समर्थकों का तर्क है कि यह महज एक प्रतीकात्मक और पारंपरिक तरीका था, जिसमें किसी तरह की अवैधानिक गतिविधि नहीं हुई। फिलहाल,इस मामले पर प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के चलते यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |