खटीमा में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित
khatima,   employment fair ,organized in Khatima

खबर जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है .... जहां आज का दिन युवाओं के लिए खास रहा ..... जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया...... जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है.....


 उत्तराखंड के कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग ने रोजगार मेले का आयोजन किया..... जिसमे क्यूस कॉर्प के प्रतिनिधि की उपस्थित रहे .......  इस मेले में टाटा मोटर्स लिमिटेड ने पंतनगर में प्रोडक्शन ट्रेनीज पद के लिए  युवाओं का इंटरव्यू लिया... इस कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष तक के युवा, अपने समस्त दस्तावेजों के साथ पहुंचे.....ये एक दिवसीय रोजगार मेला कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड ने आयोजित करवाया था ..... इसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना है.... वहीं राजेशदुर्गा पाल जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि शासन प्रशासन के निर्देश पर रोजगार मेला लगाया गया है ....... उन्होंने आगे बताया की चयनित अभ्यर्थियों को पहले साल 11 हज़ार 951 मासिक वेतन और 2 हज़ार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी ....  और खटीमा क्षेत्र से कम से कम 100 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा....

Dakhal News 10 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.