
Dakhal News

ग्वालियर सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में बंद आरोपी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है,.... जिस में वो पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए हथकड़ी पहन धमकी भरे अंदाज में गाना लगाते हुए नजर आ रहा है..... आरोपी की ऐसी रील सामने आने से सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े होते है ....
मामला 29 जुलाई 2024 को हुए अनीता हत्याकांड से जुड़ा है...... जहाँ प्रीतम विहार कॉलोनी में दिन दहाड़े लूट की नीयत से आए बदमाशों ने गोली चला दी थी...... जिसमें युवक जय गुप्ता को टारगेट किया था..... लेकिन गोली युवक को ना लगकर उसकी माँ अनीता गुप्ता को जा लगी और उनकी मृत्यु हो गई थी....... तब से हत्या का मुख्य आरोपी आकाश जादौन जेल में बंद है.... जिसकी अब सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है ..... जिसमें वो धमकी भरे अंदाज़ में गाना गा रहा है....वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने फरियादी पक्ष का समर्थन करते हुए पुलिस जाँच की मांग की है,..... आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता का कहना है कि ग्वालियर शहर क्राइम सिटी बन गया है....... आए दिन हत्या, लूट जैसे मामले हो रहे है...... ऐसे में पुलिस अभिरक्षा में आरोपी का वीडियो वायरल होना ...... इस बात को दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद है..... आप प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए परिवार की सुरक्षा बढ़ाने , वीडियो डालने वाले युवक और आरोपी युवक पर एफआईआर की मांग के साथ ..... जेल सुरक्षा में हुई चूक पर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |