ओंकारेश्वर बांध पर दिखा भारी बारिश का असर
khandwa,  effect of heavy rain, Omkareshwar dam

 भारी बारिश का असर अब ओंकारेश्वर बांध पर साफ दिखाई दे रहा है.......लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण ओंकारेश्वर बांध से एक ही दिन में  तीसरी बार पानी छोड़ा गया....... बांध के 19 गेट खोले गए है......इनमें से औसतन 1.60 मीटर की ऊंचाई तक गेट खोलकर करीब 7 हजार 259 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया......इसके अलावा पावर हाउस से भी 1 हजार 896 क्यूमेक्स पानी छोड़े जाने के बाद कुल 9 हजार 155 क्यूमेक्स पानी नर्मदा नदी में प्रवाहित किया जा रहा है......प्रशासन ने एहतियातन नर्मदा किनारे बसे दुकानदारों, नाविकों और श्रद्धालुओं को घाटों पर जाने से सख्ती से मना किया है......वहीं निचले हिस्सों के गांवों को भी सतर्क रहने की अपील की गई है......घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ा दी गई है......नगर परिषद और मंदिर ट्रस्ट की ओर से लगातार उद्घोषणा कर लोगों को सावधान किया जा रहा है......

Dakhal News 4 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.