तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला
singroli,   high speed trailer, crushed a bike rider

परिवहन से जुड़े भारी वाहनों के कारण हो रहे.... सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं...एक बार फिर ऐसा ही हादसा सामने आया है....जहा परसौना–बरगवां मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया..... हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.....जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हैं.....हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया.....



सिंगरौली जिले में कोल परिवहन से जुड़े भारी वाहनों की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है..... परसौना–बरगवां मार्ग पर राजा सरई पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी..... बाइक पर ग्राम मोखा निवासी राजेश शाह अपने दो बेटों के साथ सवार थे.....इस दर्दनाक हादसे में उनके बड़े बेटे आर्यन शाह की मौके पर ही मौत हो गई.....और पिता गंभीर छोटे आए है ..... हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.....गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया.....देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.....जाम की जानकारी मिलते ही कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझाने का प्रयास किया.....और जाम को हटवाया 

 
 
Dakhal News 4 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.