 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								सिंगरौली जिले में ईओडब्ल्यू और जीएसटी रीवा की संयुक्त टीम ने जिले के कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है......ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और जीएसटी चोरी की शिकायतों के बाद की गई है.......
 सिंगरौली जिले में ईओडब्ल्यू और जीएसटी रीवा की संयुक्त टीम ने जिले में छापेमारी की है...... कालेज मोड़, बरगवां, सरई, और मोरवा जैसे प्रमुख इलाकों में कोल ट्रांसपोर्टरों के कार्यालयों पर छापेमारी की गई ......यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और जीएसटी चोरी की शिकायतों के आधार पर की गई है......बताया जा रहा है की  एके टैक्स एंड एसोसिएट्स के संचालक अनिल कुमार शाह सहित कई फर्मों के दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है......छापेमारी की खबर फैलते ही कई संचालक अपने कार्यालय छोड़कर फरार हो गए है......जिससे जिले में हड़कंप  मच गया  है...... ईओडब्ल्यू रीवा के पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में यह ऑपरेशन पूरी गोपनीयता के साथ चलाया गया..... 
 
							
							
							
							Dakhal News
 3 September 2025
								3 September 2025
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |