जान जोखिम में डालकर युवक ने बचाई तीन जिंदगियां
khandwa, young man ,saved three lives

तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में बड़ा हादसा होते होते टला गया  ..... चक्रतीर्थ घाट पर तीन लोग डूब रहे थे लेकिन स्थानीय युवक कुलदीप केवट ने अपनी जान की परवाह किए बगैर पानी में कूद गया और सभी को बचा लिया  .....

बता दे की ओंकारेश्वर के चक्रतीर्थ घाट पर जयपुर निवासी संदीप उम्र 38 वर्ष, एक वृद्ध व्यक्ति उम्र करीब 65 वर्ष और एक किशोर जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष बताई जा रही है.....  ये सभी नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए थे और अचानक डूबने लगे..... इस दौरान मौके पर मौजूद कुलदीप केवट निवासी ओंकारेश्वर ने साहस दिखाते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला ... कुलदीप ने बताया की चक्रतीर्थ घाट पर सुरक्षा की कोई उचित व्यवस्था नहीं है.....गहरे पानी में जाने से यह हादसा हुआ ... यदि समय रहते मदद न मिलती तो तीनों की जान भी जा सकती थी ... स्थानीय लोगों ने कुलदीप के साहस और तत्परता की सराहना की है और प्रशासन से मांग की है कि घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं .... ताकि आगे से ऐसा कोई हादसा  ना हो  ....

 
 
Dakhal News 1 September 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.