
Dakhal News

सोचिये जब आपके घर में सांप जैसा जहरीला जीव घुस जाता है तब आप मदद के लिए वन विभाग और सर्पमित्र को बुलाते है.... लेकिन छतरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है ..... जहां वन विभाग के डीएफओ के बंगले में एक 5 फीट लंबा और काला कोबरा सांप घुस गया .....
छतरपुर के वन विभाग के डीएफओ के बंगले में कोबरा के घुसने से हड़कंप मच गया ......और तत्काल सर्पमित्र को बुलाया गया जिन्होंने बिना किसी नुकसान के सांप का रेस्क्यू करके उसे सुरक्षित पकड़ लिया .....बता दे की यह घटना DFO बंगले में तब हुई जब वन रक्षक ने सांप को देखा और तुरंत इसकी सूचना डीएफओ दी .... स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सर्प मित्र ने काफी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को कुशलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया ... इस सफल बचाव कार्य से सभी ने राहत की साँस ली और सर्पमित्र ने बताया कि यह एक विषैला कोबरा था, जिसे पकड़ने में पूरी सावधानी बरती गई... रेस्क्यू के बाद सांप को सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया.....
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |