परेशान युवक चढ़ा पानी की टंकी पर
bareily,   troubled young man ,climbed on a water tank

बीते दिनों बरेली के जिला महिला अस्पताल में एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी......युवक की पत्नी डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती थी......लेकिन इस दौरान उसकी बाइक चोरी हो गई......और जब उसने पुलिस और अस्पताल प्रशासन से मदद मांगी तो कोई सुनवाई नहीं हुई......जिससे परेशान होकर युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया था.....युवक अस्पताल परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया......

 थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज निवासी अरविंद अपनी गर्भवती पत्नी को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराने आए था.....जिस दौरान देर रात अस्पताल परिसर से उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई......अरविंद ने अस्पताल प्रशासन से CCTV फुटेज दिखाने...... और पुलिस से कार्रवाई की मांग की......लेकिन   किसी ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया......जिससे नाराज होकर अरविंद अस्पताल परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया...... और हंगामा करने लगा......मौके पर अस्पताल स्टाफ और मरीजों के परिजन जमा हो गए......वहीं सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची...... और काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा ......पीड़ित और उसके परिजनों का आरोप है...... कि शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं  होने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा......

Dakhal News 30 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.