नवरात्रि में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते है डोंगरगढ़
raipur, During Navratri,   Dongargarh

साल का सबसे बड़ा तयौहार नवरात्रि जिसे पूरे देश भर में धूम धाम से मनाया जाता है .....नवरात्री के दौरान चारों तरफ पंडाल लगाए जाते है....और लोग माँ दुर्गा के  दर्शन करने पंडालों में जाते है  .... मगर कई बार जयदा भीड़ बढ़ने के कारन हादसे भी हो जाते है  .... इस साल दुर्गा पूजा का पवन त्योहार 22 सितंबर से शुरू होगा .... जिस कारन छत्तीसगढ़  के डोंगरगढ़ में स्थित माँ बम्लेश्वरी देवी मंदिर में तैयारी शरू हो गई है  ......

 डोंगरगढ़ में स्थित माँ बम्लेश्वरी देवी  के मंदिर में हर साल नवरात्र में देश-विदेश के श्रद्धालुओं द्वारा ज्योति कलश अस्थापित करवाई जाती है .....  और नवरात्र में नौ दिन तक मेला का आयोजन किया जाता है.....  जिसमें देश-विदेश से दर्शनार्थीगण माँ बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने आते है  .... ज़्यदातर भक्त  ट्रेन के माध्यम से डोंगरगढ़ में देवी के दर्शन के लिये आते है..... जिससे रेलवे स्टेशन में काफी भीड़ की स्थिति बनी रहती है.......  जिसे ध्यान में रखते हुये  पुलिस महानिरीक्षक  रेंज राजनांदगांव  अभिषेक शांडिल्य,पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  मोहित गर्ग और  अति0 पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन कालकापारा डोंगरगढ़ में मॉक ड्रील किया गया.....  जिसमें यह अभ्यास किया गया कि आपातकालीन स्थिति में भगदड़, आगजनी या अन्य किसी दुर्घटना के समय संबंधित विभाग कैसे त्वरित प्रतिक्रिया देंगे.... इस ड्रिल में यह भी बताया गया कि घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा कैसे दी जाए, भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाए, और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर कैसे रखी जाए.... 

 
 
Dakhal News 29 August 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.