
Dakhal News

चार सौ बीस’… ये नाम तो आपने फिल्मों, गानों और आम ज़िंदगी में अनगिनत बार सुना होगा : किसी को धोखेबाज़ कहना हो तो लोग कहते हैं : ये आदमी बड़ा 420 है : लेकिन ज़रा ध्यान रहे : अब क़ानून का खेल बदल चुका है : IPC की जगह अब देश में BNS है यानी भारतीय न्याय संहिता : और मशहूर धारा IPC 420… अब बन चुकी है BNS धारा 318 : मतलब, धोखाधड़ी और चीटिंग के मामले अब इसी धारा में दर्ज हो रहे हैं : किसी ने आपको फर्जी डॉक्यूमेंट दिखाए : नकली वादा करके पैसा हड़प लिया : बिजनेस डील में फ्रॉड किया : या ऑनलाइन ठगी कर ली : तो समझ लीजिए : यही धारा 318 लगेगी : और सजा? 7 साल तक की जेल… और ऊपर से जुर्माना अलग : मज़ेदार बात ये है कि 420 कभी सिर्फ़ धारा का नंबर था : धीरे-धीरे ये शब्द ही चीटर की पहचान बन गया था लोग मज़ाक में भी एक दूसरे को कहते हैं : बड़ा 420 है तू : लेकिन अब वक्त बदल गया है : अब वही धोखेबाज़ 420 नहीं बल्कि BNS 318 कहला रहा है : पर याद रखिए : कानून का नाम बदला है : नंबर बदला है : लेकिन धोखाधड़ी की सजा वही है : कड़ी और सख़्त : क्योंकि चाहे जमाना कोई भी हो : ठगी करने वालों को बख्शा कभी नहीं जायेगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |